श्रावण में कांवड़ियों की सुविधा के लिए काशी प्रशासन सतर्क, जलाभिषेक मार्ग पर विशेष व्यवस्थाएं

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। श्रावण मास में काशी पहुंचने वाले श्रद्धालुओं और कांवड़ियों को काशी विश्वनाथ मंदिर में सुगम दर्शन, जलाभिषेक और सुचारू आवागमन सुनिश्चित कराने के लिए जिला और पुलिस प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं।
शुक्रवार को जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार और अपर पुलिस आयुक्त शिवहरि मीणा ने मुड़ैला तिराहा से मोहनसराय तक कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने को कहा।
भास्कर पोखरे के निरीक्षण के दौरान मंदिर के महंत ने बताया कि लगभग 80% कांवड़िये इसी स्थान पर ठहरते हैं, स्नान करते हैं और भोजन करते हैं। अधिकतम भीड़ श्रावण के पहले सोमवार और नागपंचमी की पूर्व संध्या पर होती है। इसे देखते हुए डीएम ने पोखरे क्षेत्र की साफ-सफाई, खराब लाइटों को दुरुस्त करने और बैरिकेडिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
पार्किंग व्यवस्था के लिए डीएम ने भास्कर पोखरे के समीप स्थित मातादीन सुकुल इंटर कॉलेज परिसर का निरीक्षण किया। साथ ही वैकल्पिक पार्किंग के लिए जगतपुर इंटर कॉलेज को उपयुक्त स्थान माना गया।
मुड़ैला तिराहा से मोहनसराय तक के मार्ग का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इस रूट की बायीं लेन और सर्विस लेन आरक्षित रखी जाए। साथ ही, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को आवश्यक स्थानों पर मजबूत बैरिकेडिंग सुनिश्चित कराने को कहा।
निरीक्षण के दौरान एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा, डीसीपी काशी प्रमोद कुमार, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता के.के. सिंह समेत अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।

