मिर्जामुराद छात्रा हत्याकांड: पीड़ित परिवार से मिले मंत्री संजय निषाद, परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। मिर्जामुराद क्षेत्र के मेहंदीगंज गांव में शुक्रवार की सुबह दो दिन पहले रूपापुर में हुई छात्रा की हत्या के मामले में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद, भदोही से भाजपा सांसद डॉ. विनोद बिंद और राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी और हरसंभव सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।
इस दौरान ग्रामीणों और परिजनों ने घटना को लेकर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर कैसे बिना किसी आईडी और सत्यापन के व्यक्ति को ढाबे में प्रवेश की अनुमति दी गई? उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब पुलिस की मिलीभगत के बिना संभव नहीं है। परिजनों ने कहा, “आज हमारी बेटी गई है, कल किसी और की जा सकती है।”
इस पर मंत्री डॉ. संजय निषाद ने कहा कि दोषी चाहे कोई भी हो, उसे सजा जरूर मिलेगी। उन्होंने निष्पक्ष जांच और न्यायसंगत कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
गौरतलब है कि बुधवार को एक एमएससी की छात्रा का गला रेता हुआ शव रूपापुर स्थित ढाबे के पीछे कमरे में मिला था। छात्रा के पिता की तहरीर पर मिर्जामुराद पुलिस ने ढाबा संचालक और मुख्य आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। गुरुवार रात पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

