दुर्गाकुंड में देशी शराब ठेके के विरोध में महिलाओं का प्रदर्शन, पीएमओ जाने से रोका गया

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। दुर्गाकुंड क्षेत्र स्थित घसियारी टोला में देशी शराब का ठेका खुलने के विरोध में शुक्रवार को सैकड़ों महिलाओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। महिलाओं का प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय जाने के लिए निकला, लेकिन पुलिस ने उन्हें गुरुधाम चौराहे पर ही रोक दिया।
प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने नारेबाजी करते हुए कहा कि ठेके की वजह से उनका पारिवारिक जीवन संकट में पड़ गया है। उन्होंने यह भी बताया कि जिस स्थान पर ठेका खोला गया है, उसके आसपास कई धार्मिक स्थल और बच्चों के स्कूल हैं। ऐसे स्थान पर शराब की दुकान खोला जाना सामाजिक व सांस्कृतिक मूल्यों के खिलाफ है।
सूचना मिलते ही भेलूपुर एसीपी गौरव कुमार, भेलूपुर और चितईपुर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और महिलाओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन महिलाएं अपनी मांगों पर अड़ी रहीं।
महिलाओं ने जिलाधिकारी से ठेका खोलने की प्रक्रिया को तत्काल रद्द कराने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि प्रशासन ने जल्द हस्तक्षेप नहीं किया, तो वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगी।
प्रदर्शनकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल पीएमओ कार्यालय भी पहुंचा और उन्होंने अपनी शिकायतें दक्षिणी विधायक नीलकंठ तिवारी के सामने रखीं। विधायक ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए जिलाधिकारी से बातचीत की और जल्द समाधान का आश्वासन दिया।

