सिराज और आकाश दीप की धाकड़ गेंदबाज़ी से इंग्लैंड 407 पर ऑलआउट, भारत को 180 रन की बढ़त

नई दिल्ली जनमुख स्पोर्ट्स न्यूज़। भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एजबेस्टन में खेला जा रहा है। तीसरे दिन के तीसरे सत्र में मोहम्मद सिराज और आकाश दीप की घातक गेंदबाज़ी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड की पहली पारी 407 रन पर समेट दी। भारत पहले ही 587 रन बनाकर मजबूत स्थिति में था, ऐसे में उसे 180 रनों की बढ़त मिल गई।
तीसरे दिन का खेल इंग्लैंड ने 77/3 के स्कोर से शुरू किया। मोहम्मद सिराज ने दिन के दूसरे ही ओवर में इंग्लैंड को दो करारे झटके दिए। पहले जो रूट (22) को ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया, फिर कप्तान बेन स्टोक्स को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। 84 के स्कोर तक इंग्लैंड अपने पांच विकेट गंवा चुका था।
इसके बाद हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने पारी को संभालते हुए छठे विकेट के लिए 303 रनों की शानदार साझेदारी की। जेमी स्मिथ ने 80 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक पूरा किया, जबकि ब्रूक ने 137 गेंदों में अपना नौवां टेस्ट शतक ठोका।
दूसरे सत्र के अंत तक इंग्लैंड का स्कोर 355/5 था।
तीसरे सत्र में आकाश दीप ने ब्रूक (158 रन, 234 गेंद, 17 चौके, 1 छक्का) को आउट कर यह साझेदारी तोड़ी। इसके बाद उन्होंने क्रिस वोक्स (5 रन) को करुण नायर के हाथों कैच कराया। सिराज ने फिर कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए ब्रायडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर को खाता खोले बिना आउट कर दिया।
भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने छह और आकाश दीप ने चार विकेट झटके। इंग्लैंड की पारी 407 पर समाप्त हुई।
इसके बाद भारत ने दूसरी पारी की शुरुआत कर दी है। केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर हैं और टीम अब इंग्लैंड के सामने एक बड़ा लक्ष्य खड़ा करने की कोशिश में है।

