विंध्यवासिनी धाम में गर्भगृह के भीतर मारपीट: बड़े श्रृंगारिया और पुत्र से पंडा ने की हाथापाई, डकैती व धमकी का केस दर्ज

मिर्जापुर, जनमुख न्यूज़। विंध्यवासिनी धाम में शुक्रवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब मां विंध्यवासिनी के गर्भगृह में शयन की तैयारी के दौरान मारपीट की घटना हो गई। बड़े श्रृंगारिया विश्व मोहन मिश्रा और उनके पुत्र शिवांजू मिश्रा के साथ एक पंडा और उसके साथियों ने मारपीट की। घटना उस समय हुई जब दोनों पिता-पुत्र प्रतिदिन की तरह माता के शयन की विधि संपन्न कराने के लिए गर्भगृह में पहुंचे थे।
शिकायत के अनुसार, रात करीब 11:55 बजे पाकरतर निवासी विश्व मोहन मिश्रा और उनके पुत्र गर्भगृह में माता के शयन की तैयारी कर रहे थे, तभी अमित पांडेय अपने भाई सुमित पांडेय, नवनीत पांडेय और कुछ अन्य लोगों के साथ पहुंचे और पूजा करने की जिद पर अड़ गए। मना करने पर उन्होंने गाली-गलौज करते हुए दोनों पर हमला बोल दिया।
बताया गया कि मारपीट के दौरान दर्शनार्थियों में अफरा-तफरी मच गई। वहीं, हमलावरों ने शिवांजू मिश्रा की सोने की चेन और रुद्राक्ष की चांदी जड़ी माला भी छीन ली। पीड़ित पक्ष का कहना है कि जान से मारने की धमकी भी दी गई।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। एएसपी सिटी नितेश सिंह ने बताया कि आरोपियों अमित पांडेय, सुमित पांडेय, नवनीत पांडेय व अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट, डकैती, जान से धमकी, शांतिभंग और पेशेगत कार्य में बाधा डालने जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।

