शुभमन गिल का शतक, पंत-जडेजा की साझेदारी से भारत ने इंग्लैंड के सामने 608 रन का विशाल लक्ष्य रखा

नई दिल्ली जनमुख स्पोर्ट्स न्यूज़। भारतीय कप्तान शुभमन गिल के शानदार शतक और केएल राहुल, ऋषभ पंत व रवींद्र जडेजा के अर्धशतकों की बदौलत भारत ने दूसरी पारी छह विकेट पर 427 रन बनाकर घोषित कर दी। इसके साथ ही भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 608 रन का विशाल लक्ष्य रखा, जिससे उसे 607 रनों की मजबूत बढ़त मिली।
चौथे दिन भारत ने एक विकेट पर 64 रन से आगे खेलना शुरू किया। करुण नायर (26) दिन के पहले आउट होने वाले बल्लेबाज रहे। इसके बाद राहुल और गिल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। राहुल ने 55 रन बनाए, लेकिन जोश टंग ने उन्हें बोल्ड कर तीसरा झटका दिया।
इसके बाद ऋषभ पंत क्रीज पर आए और गिल के साथ तेजी से रन बटोरे। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 110 रनों की अहम साझेदारी हुई। पंत ने 65 रन बनाए और शोएब बशीर की गेंद पर आउट हुए।
कप्तान शुभमन गिल ने 162 गेंदों में 13 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 161 रन की शानदार पारी खेली। उनका विकेट भी शोएब बशीर ने लिया, जिन्होंने अपनी ही गेंद पर कैच लपका।
पारी के अंत में रवींद्र जडेजा 69 रन बनाकर नाबाद लौटे, जबकि उनके साथ नीतीश कुमार रेड्डी क्रीज पर मौजूद थे। इंग्लैंड की ओर से जोश टंग और शोएब बशीर को दो-दो विकेट मिले, वहीं ब्रायडन कार्स और जो रूट ने एक-एक सफलता हासिल की।

