एलन मस्क ने बनाई ‘अमेरिका पार्टी’, ट्रंप के ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ से नाराज़ होकर तोड़ा साथ

नई दिल्ली जनमुख अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा बहुचर्चित ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ पर हस्ताक्षर कर उसे कानून का रूप देने के बाद टेक जगत के दिग्गज एलन मस्क ने बड़ा राजनीतिक कदम उठा लिया है। ट्रंप के इस फैसले से असहमति जताते हुए टेस्ला और एक्स (पूर्व ट्विटर) के मालिक एलन मस्क ने नई राजनीतिक पार्टी ‘अमेरिका पार्टी’ के गठन की घोषणा कर दी है।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मस्क ने अमेरिकी नागरिकों से एक ऑनलाइन सर्वे के जरिए राय मांगी थी, जिसमें उन्होंने पूछा,
“क्या आप दो-पक्षीय (कुछ लोग इसे एक-पक्षीय कहते हैं) राजनीतिक व्यवस्था से आज़ादी चाहते हैं? क्या हमें अमेरिका पार्टी बनानी चाहिए?”
इस सर्वे में कुल 12,48,856 लोगों ने हिस्सा लिया। हैरानी की बात यह रही कि इनमें से 65% प्रतिभागियों ने नई पार्टी के गठन के पक्ष में मतदान किया, जबकि 34.6% ने विरोध जताया।
जनता के समर्थन से उत्साहित मस्क ने शनिवार को एक्स पर एलान करते हुए लिखा:
“2 से 1 के अनुपात में, आप एक नई राजनीतिक पार्टी चाहते हैं और आपको यह मिल जाएगी! जब हमारे देश को बर्बादी और भ्रष्टाचार से दिवालिया बनाने की बात आती है, तो हम एक-पक्षीय प्रणाली में रहते हैं, लोकतंत्र में नहीं। आज, अमेरिका पार्टी आपको आपकी आज़ादी वापस दिलाने के लिए बनाई गई है।”
गौरतलब है कि एलन मस्क, 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप के प्रमुख दानदाताओं में शामिल रहे हैं और दोनों को पहले करीबी माना जाता था। लेकिन ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’, जो मस्क की कंपनियों पर नए टैक्स का बोझ डालता है, को लेकर मस्क लंबे समय से विरोध जता रहे थे। उन्होंने सार्वजनिक रूप से कई बार इस बिल को रद्द करने की अपील की थी। ट्रंप के इस कानून पर अंतिम मुहर लगाने के बाद दोनों के बीच संबंध और अधिक तनावपूर्ण हो गए हैं।
अब एलन मस्क की ‘अमेरिका पार्टी’ क्या अमेरिका की राजनीति में तीसरी ताकत बन पाएगी, यह देखना दिलचस्प होगा।

