”ट्रंप का बड़ा फैसला: जापान और दक्षिण कोरिया से आयात पर 25% टैरिफ, 1 अगस्त से होगा लागू”

नई दिल्ली, जनमुख अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को ऐलान किया कि जापान और दक्षिण कोरिया से आने वाले आयातित सामानों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा। यह फैसला 1 अगस्त से लागू होगा। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर यह जानकारी साझा की और जापानी प्रधानमंत्री इशिबा शिगेरू व दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ली जे-म्यांग को भेजे गए पत्रों के स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किए।
इन पत्रों में ट्रंप ने स्पष्ट किया कि नए टैरिफ अमेरिका और दोनों देशों के बीच बढ़ते व्यापार घाटे को कम करने के लिए लगाए जा रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जापान या दक्षिण कोरिया जवाबी टैरिफ लगाते हैं, तो अमेरिका और अधिक शुल्क बढ़ा सकता है, जिससे खासतौर पर ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर को नुकसान हो सकता है।
ट्रंप ने यह भी कहा कि यह दरें व्यापार घाटे को कवर करने के लिए आवश्यक दरों से अभी भी काफी कम हैं। उन्होंने दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की, ताकि क्षेत्रीय स्थिरता और चीन के प्रभाव का मुकाबला मिलकर किया जा सके।
पहले यह टैरिफ 9 जुलाई से लागू होने थे, लेकिन अमेरिका के वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने घोषणा की कि ट्रंप अभी विभिन्न देशों के साथ व्यापार समझौतों पर काम कर रहे हैं, इसलिए टैरिफ को 1 अगस्त तक टाल दिया गया है।
ट्रंप ने पत्रकारों से कहा, “मुझे उम्मीद है कि 9 जुलाई तक हम अधिकांश देशों के साथ अंतिम समझौते कर लेंगे।” उन्होंने आगे कहा, “यदि कोई अमेरिका के साथ व्यापार करना चाहता है, तो उसे इन शर्तों के तहत करना होगा।”
इससे पहले अप्रैल में भी ट्रंप ने एक व्यापक घोषणा करते हुए अमेरिका के अधिकतर व्यापारिक साझेदारों पर 10% बेस टैरिफ और उसके बाद 50% तक अतिरिक्त शुल्क लगाने की बात कही थी। अभी तक अमेरिका यूनाइटेड किंगडम और वियतनाम के साथ व्यापार समझौते कर चुका है और अन्य समझौते भी जल्द होने की संभावना है।

