गोपाल खेमका हत्याकांड: मुख्य शूटर विकास उर्फ राजा पुलिस एनकाउंटर में ढेर, हथियार और नकदी बरामद

पटना, जनमुख न्यूज़। उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या के मामले में वांछित मुख्य आरोपी विकास उर्फ राजा को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। जानकारी के अनुसार, सोमवार की देर रात पटना पुलिस की विशेष टीम ने दमड़िया घाट इलाके में छापेमारी की थी। इसी दौरान पुलिस को देखते ही विकास ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद पूरे पटना में हड़कंप मच गया। हालांकि, इस मुठभेड़ में कोई भी पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ। पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल, कारतूस और घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन बरामद किया है। साथ ही हत्या की सुपारी के रूप में दिए गए करीब तीन लाख रुपये भी जब्त किए गए हैं।
इससे पहले सोमवार शाम को पुलिस ने गोपाल खेमका की हत्या में शामिल शूटर उमेश कुमार उर्फ विजय सहनी को गिरफ्तार किया था। वह पटना सिटी के मालसलामी इलाके का रहने वाला है। उससे पूछताछ के दौरान ही विकास के ठिकाने की जानकारी मिली थी।
पुलिस के अनुसार, विकास उर्फ राजा (29) के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह लंबे समय से फरार था। शुरुआती जांच में यह भी संदेह जताया जा रहा है कि विकास ने ही गोपाल खेमका की हत्या में प्रयुक्त हथियार मुहैया कराया था। फिलहाल पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी है।

