दिल्ली-NCR और हरियाणा में भूकंप के तेज झटके, झज्जर रहा केंद्र; कोई नुकसान नहीं

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। गुरुवार सुबह दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। सुबह 9:04 बजे जमीन अचानक हिलने लगी, जिसके बाद लोग अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए।
भूकंप के झटके दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद, झज्जर, रोहतक, भिवानी, बहादुरगढ़ और जींद समेत कई शहरों में महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर से 10 किलोमीटर उत्तर में था और इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.4 मापी गई।
झज्जर में दो बार झटके महसूस किए गए – पहला झटका सुबह 9:07 बजे और दूसरा हल्का झटका 9:10 बजे आया। स्थानीय निवासी रमेश कुमार ने बताया कि सुबह बिस्तर अचानक हिलने लगा, जिससे परिवार के लोग डरकर बाहर निकल आए। कुछ मिनट बाद एक और हल्का झटका महसूस हुआ।
हालांकि, अब तक किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।
एहतियाती कदम के रूप में दिल्ली मेट्रो की ट्रेनें 2-3 मिनट के लिए रोकी गईं। एक यात्री अरशद ने बताया कि “सुबह करीब 9:04-9:05 बजे ट्रेन कुछ देर के लिए रुकी, लेकिन हम यात्रियों को झटका महसूस नहीं हुआ।”
प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

