बलूचिस्तान में बड़ा हमला: लाहौर जा रही बस से उतारकर 9 यात्रियों की गोली मारकर हत्या

नई दिल्ली, जनमुख अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़। पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। झोब ज़िले में अज्ञात बंदूकधारियों ने एक यात्री बस को निशाना बनाते हुए उसमें सवार नौ लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी। यह बस क्वेटा से लाहौर जा रही थी।
झोब के सहायक आयुक्त नवीद आलम के अनुसार, बंदूकधारियों ने झोब हाईवे पर बस को रोककर उसमें चढ़ाई की और यात्रियों के पहचान पत्र जांचे। जिन यात्रियों के पास पंजाब प्रांत के पहचान पत्र मिले, उन्हें बस से उतारकर गोली मार दी गई। इस हमले में नौ लोगों की मौत हो गई। सभी शवों को पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार की प्रक्रिया के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
अब तक इस हमले की जिम्मेदारी किसी भी उग्रवादी संगठन ने नहीं ली है। हालांकि, संदेह बलूच उग्रवादी संगठनों पर जताया जा रहा है, क्योंकि वे पहले भी इस तरह के हमले कर चुके हैं और खासकर पंजाब प्रांत के लोगों को निशाना बनाते रहे हैं।
यह घटना एक बार फिर बलूचिस्तान की नाजुक सुरक्षा स्थिति और क्षेत्रीय वैमनस्य को उजागर करती है।

