सावन के पहले दिन काशी विश्वनाथ धाम में उमड़ा भक्तों का सैलाब, पुष्पवर्षा कर हुआ स्वागत


वाराणसी, जनमुख न्यूज़। सावन माह के पहले शुक्रवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मंगला आरती के साथ ही बाबा विश्वनाथ के दर्शन शुरू हुए और पूरा धाम “हर-हर महादेव” के जयकारों से गूंज उठा। भक्तों के स्वागत के लिए विशेष रूप से पुष्पवर्षा की गई, जिससे श्रद्धालु उत्साह और आनंद से झूम उठे।
श्रावण मास की शुरुआत भगवान विश्वनाथ की मंगला आरती से की गई। इसके बाद मंदिर न्यास की कार्यपालक समिति के अध्यक्ष एवं मंडलायुक्त एस. राजलिंगम की पहल पर श्रद्धालुओं का स्वागत पुष्पवर्षा से किया गया। पुष्पवर्षा धाम परिसर में भगवान विश्वनाथ, भगवान दंडपाणि और मध्य में विराजमान भगवान बैकुण्ठेश्वर के तीनों शिखरों के सामने की गई, जिसे ‘शिखर आराधना’ के रूप में मनाया गया।
मुख्य गर्भगृह से लेकर मंदिर प्रांगण स्थित भगवान बद्रीनारायण मंदिर तक पुष्पवर्षा करते हुए हरि-हर की काशी परंपरा को जीवंत किया गया। ये पुष्प दिनभर श्रद्धालुओं को मां अन्नपूर्णा के अक्षत प्रसाद के साथ ‘सावन स्वागत भेंट’ के रूप में वितरित किए जाएंगे।
इस अवसर पर कार्यपालक समिति के अध्यक्ष एस. राजलिंगम के साथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण, डिप्टी कलेक्टर शंभू शरण और तहसीलदार मिनी एल. शेखर भी मौजूद रहे। श्रद्धालुओं के स्वागत और व्यवस्थाओं की निगरानी इन अधिकारियों द्वारा की गई।

