चांदी की कीमतों में रिकार्ड उछाल, सोना १ लाख के पार

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अलग-अलग देशों पर अलग-अलग लगाए जा रहे नवीनतम टैरिफ से बढ़ते तनाव के बीच शुक्रवार को सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखी गयी। सटोरियों के ताजा सौदों से वायदा कारोबार में सोने का भाव शुक्रवार को ५४० रुपये तेजी के साथ ९७,२३१ रुपये प्रति १० ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अगस्त में आपूर्ति वाले सोने की कीमत ५४० रुपये यानी ०.५६ प्रतिशत की तेजी के साथ ९७,२३१ प्रति १० ग्राम हो गयी। इसमें १२,१२५ लॉट के लिए कारोबार हुआ। विश्लेषकों ने बताया कि प्रतिभागियों के ताजा सौदे करने से सोने के कीमतों में तेजी आई है। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना का वायदा भाव ०.३० प्रतिशत की बढ़त के साथ ३,३३४ डॉलर प्रति औंस रहा।
इसी तरह, ५ सितंबर, २०२५ को परिपक्व होने वाले चांदी वायदा ने भी सत्र की शुरुआत बढ़त के साथ की। एमसीएक्स पर यह अनुबंध २१० रुपये की बढ़त के साथ १,०९,३३३ रुपये प्रति किलोग्राम पर खुला, जबकि पिछला बंद भाव १,०९,१२३ रुपये था। यह आगे बढ़कर १,११,५५२ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गया। पिछली बार यह १,११,५५२ रुपये पर कारोबार कर रहा था – जो पिछले बंद भाव से २,२१९ रुपये या २.०२ प्रतिशत की बढ़त है। पिछली बार यह १,११,३२५ रुपये पर कारोबार कर रहा था।
पिछले कारोबारी सत्र में यह ९८,००० रुपये प्रति १० ग्राम पर बंद हुआ था। इस बीच, चांदी की कीमतें १,०४,००० रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर स्थिर रहीं। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि सुरक्षित निवेश वाली संपत्तियों की नई मांग के चलते बृहस्पतिवार को सोने में तेजी दर्ज की गई।

