सावन के सोमवार को कांवड़ यात्रा के चलते सभी स्कूल रहेंगे बंद, सुरक्षा कारणों से प्रशासन का फैसला

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। सावन के सोमवार को कांवड़ यात्रियों की भारी भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक और बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेंद्र प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि जिलाधिकारी के निर्देश पर रविवार को स्कूल खोले जाएंगे, जबकि सोमवार को सभी विद्यालय बंद रहेंगे।
यह आदेश नगर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों पर लागू होगा। प्रभावित मार्गों पर 99 परिषदीय और लगभग 25 माध्यमिक विद्यालय स्थित हैं, जहां कांवड़ियों की आवाजाही अत्यधिक रहती है। जिला प्रशासन ने छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह कदम उठाया है।
इसके साथ ही आशंका जताई गई है कि कांवड़ यात्रा के दौरान स्कूल बसें और अन्य वाहन जाम में फंस सकते हैं। शिवभक्तों की बड़ी संख्या और बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए स्कूलों को सोमवार को बंद रखने का निर्णय लिया गया है, जिससे किसी भी तरह की असुविधा से बचा जा सके।

