वाराणसी में फर्जी आर्मी अफसर गिरफ्तार: 25 लड़कियों को बनाया शिकार, पत्नी से भी ठगे छह लाख

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। चितईपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक फर्जी आर्मी अधिकारी को गिरफ्तार किया है, जो मैट्रीमोनियल साइट्स के जरिये महिलाओं को अपने जाल में फंसाकर ठगी करता था। गिरफ्तार आरोपी की पहचान तेलंगाना निवासी 35 वर्षीय दलाई उप्पल पुत्र स्व. दलाई पोथा राजू के रूप में हुई है। उसे मोहल्ला कंदवा स्थित वादिनी के घर से पकड़ा गया।

पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना पर दबिश दी गई, जिसमें आरोपी के पास से नकली आर्मी आईडी कार्ड, वर्दी, प्रिंटर मशीन, मेडल, नेम प्लेट, आधार कार्ड, फर्जी पिस्टल आदि बरामद हुए। चितईपुर थाने में एक पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी ने खुद को आर्मी अफसर बताकर मैट्रीमोनियल साइट पर शादी का प्रस्ताव रखा और फिर शादी कर ली।

कुछ समय बाद पीड़िता को पता चला कि आरोपी अन्य लड़कियों से भी संपर्क में है। जब उसने आरोपी के दस्तावेजों की जांच की, तो कई फर्जी आईडी मिले। विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।

पुलिस पूछताछ में दलाई उप्पल ने कबूल किया कि वह अब तक करीब 25 लड़कियों को अपना शिकार बना चुका है, जिनमें से अधिकतर उत्तर प्रदेश, दिल्ली, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं। आरोपी ने बताया कि वह लड़कियों को भावनात्मक तरीके से फंसाकर उनसे मोटी रकम ऐंठता था।

उसने यह भी स्वीकार किया कि शिकायत करने वाली महिला उसकी पत्नी है और वह अब तक उससे करीब छह लाख रुपये ले चुका है। आरोपी ने बताया कि जब पत्नी घर पर नहीं होती थी, तब वह अन्य महिलाओं से संपर्क करता था। उसने आर्मी अफसरों के नकली आईडी कार्ड इंटरनेट से डाउनलोड कर प्रिंटर से खुद तैयार किए थे, जिन्हें दिखाकर वह लोगों को अपने झांसे में लेता था।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़े-
आज वाराणसी आएंगे मुख्यमंत्री योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को वाराणसी आएंगे। वे वाराणसी में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे तो Read more

महिला डॉक्टर की हत्या के केस को लेकर देशभर में चिकित्सको की हड़ताल

नई दिल्ली, जनमुख डेस्क। पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला डॉक्टर की Read more

डीजल रिफलिंग के दौरान लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

वाराणसी, जनमुख डेस्क। के जंसा थाना क्षेत्र के हरसोस गांव में शुक्रवार की रात एक रिंग रोड फेज दो के Read more

वीडीए की बड़ी कार्रवाई, १२ बीघा अवैध प्लाटिंग ध्वस्त

वाराणसी, जनमुख डेस्क। वाराणसी विकास प्राधिकरण लगातार अवैध प्लाटिंग को लेकर कार्रवाई कर रह है। इसी क्रम में वीडी के Read more

Spread the love

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *