भारत को जीत के लिए 135 रन की दरकार, केएल राहुल नाबाद

नई दिल्ली जनमुख स्पोर्ट्स न्यूज़। भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा दिन रोमांचक मोड़ पर आकर समाप्त हुआ। रविवार को स्टंप्स तक भारत ने चार विकेट के नुकसान पर 58 रन बना लिए हैं और अब उसे जीत के लिए 135 रन की जरूरत है। केएल राहुल 47 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 33 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।
इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 192 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य दिया। वाशिंगटन सुंदर की घातक गेंदबाजी ने इंग्लिश टीम की रीढ़ तोड़ दी। सुंदर ने कुल चार विकेट चटकाए, जबकि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को दो-दो सफलताएं मिलीं। नीतीश रेड्डी और आकाश दीप को एक-एक विकेट मिला।
चौथे दिन इंग्लैंड ने 2/0 से आगे खेलना शुरू किया था। पहले सत्र में मोहम्मद सिराज ने बेन डकेट (12) और ओली पोप (4) को चलता किया। जैक क्राउली भी 22 रन बनाकर नीतीश रेड्डी की गेंद पर यशस्वी जायसवाल को कैच दे बैठे। आकाश दीप ने हैरी ब्रूक (23) को बोल्ड कर इंग्लैंड को चौथा झटका दिया।
दूसरे सत्र में वाशिंगटन सुंदर का जलवा जारी रहा। उन्होंने जो रूट (40) और जेमी स्मिथ (8) को क्लीन बोल्ड किया।
तीसरे सत्र में सुंदर ने कप्तान बेन स्टोक्स (33) और शोएब बशीर (2) को भी बोल्ड कर इंग्लैंड की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। वहीं, बुमराह ने क्रिस वोक्स (10) और ब्रायडन कार्स (1) को आउट किया। जोफ्रा आर्चर 5 रन बनाकर नाबाद लौटे।
भारत को अब मैच और सीरीज में बढ़त बनाने के लिए पांचवें दिन 135 रनों की दरकार है, जबकि इंग्लैंड को छह विकेट की तलाश है।

