गौ-तस्करी में वांछित रियाज उर्फ बिल्ला मुठभेड़ में घायल, अवैध तमंचा और कारतूस बरामद

वाराणसी,जनमुख न्यूज़। बड़ागांव पुलिस ने मंगलवार को गौ-तस्करी में वांछित अपराधी रियाज उर्फ बिल्ला को मुठभेड़ के दौरान फुलवरिया कुम्भापुर मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से घायल हुए रियाज को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके से पुलिस ने उसके कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा और तीन कारतूस बरामद किए।
एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार ने बताया कि जौनपुर जिले के बरसठी थाना क्षेत्र के महमदपुर निवासी रियाज बीते सप्ताह बाबतपुर चौराहे पर पुलिस चेकिंग के दौरान अनेई की ओर भाग निकला था। उस वक्त उसने प्राथमिक विद्यालय चकखरावन के पास अपनी पिकअप छोड़ दी थी और मौके से फरार हो गया था। पिकअप से पुलिस ने नौ गोवंश बरामद किए थे। इस मामले में बड़ागांव थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसमें रियाज की पहचान हुई थी।
पूछताछ में रियाज ने स्वीकार किया कि वह कई वर्षों से गौ-तस्करी में लिप्त है और पहले भी कई बार जेल जा चुका है। वह लगातार अपना ठिकाना बदलते हुए किराये के मकानों में रहता था। रियाज ने बताया कि वह बिहार के भभुआ जिले के दरौली निवासी गोविंद सिंह के लिए काम करता है, जो वाहन मालिकों से झूठ बोलकर गाड़ियां किराए पर लेता और गौ-तस्करी में लगाता है।
रियाज ने यह भी कबूल किया कि वह गोविंद सिंह के कहने पर असलम (निवासी साधू कुटिया, थाना मिर्जामुराद) के साथ एक और खेप लेकर आया था। इसके अलावा उसने लालू यादव (कुसमुरा), धर्मेंद्र यादव (खरावन) और अरुण कुमार पटेल (भरतपुर) के साथ मिलकर भी गौ-तस्करी की गतिविधियों को अंजाम दिया है।

