छितौना बवाल: करणी सेना और क्षत्रिय महासभा का उग्र प्रदर्शन, पुलिस से झड़प; क्षेत्र में तनाव बरकरार

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र के छितौना गांव में हुई हालिया हिंसक झड़प के बाद तनाव थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को करणी सेना और क्षत्रिय महासभा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए गाजीपुर-वाराणसी हाईवे पर जमकर हंगामा किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की मौके पर मौजूद पुलिस बल से तीखी झड़प हुई, जिसमें एसीपी दशाश्वमेध अतुल अंजान की वर्दी का बिल्ला तक नोच लिया गया। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

दरअसल, 12 जुलाई को सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने करणी सेना के खिलाफ नारेबाजी की थी। इसके विरोध में मंगलवार को करणी सेना और क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ता संदहा पहुंचे और कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, ओमप्रकाश राजभर और अरविंद राजभर के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।

पुलिस की रोक के बावजूद प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और गाजीपुर-वाराणसी मुख्य मार्ग पर धरना देकर चक्का जाम कर दिया। स्थिति को नियंत्रित करने में पुलिस को खासी चुनौती का सामना करना पड़ा। मौके पर क्षत्रिय महासभा के प्रदेश संरक्षक हरिशंकर सिंह ‘मुन्ना’ ने कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने की अपील की और बताया कि जिला प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि समाज के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने वालों की 48 घंटे में पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस अधिकारियों की समझाइश के बाद जाम समाप्त हुआ, लेकिन क्षेत्र में तनाव बना हुआ है। ऐहतियातन छितौना और आसपास के इलाकों को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। रोक के बावजूद कुछ कार्यकर्ता दोबारा संदहा पहुंचकर हंगामा करने लगे, जिसे पुलिस अधिकारियों ने सूझबूझ से नियंत्रित किया। फिलहाल, प्रशासन सतर्क है और हालात पर नजर बनाए हुए है।

इसे भी पढ़े-
आज वाराणसी आएंगे मुख्यमंत्री योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को वाराणसी आएंगे। वे वाराणसी में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे तो Read more

महिला डॉक्टर की हत्या के केस को लेकर देशभर में चिकित्सको की हड़ताल

नई दिल्ली, जनमुख डेस्क। पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला डॉक्टर की Read more

डीजल रिफलिंग के दौरान लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

वाराणसी, जनमुख डेस्क। के जंसा थाना क्षेत्र के हरसोस गांव में शुक्रवार की रात एक रिंग रोड फेज दो के Read more

वीडीए की बड़ी कार्रवाई, १२ बीघा अवैध प्लाटिंग ध्वस्त

वाराणसी, जनमुख डेस्क। वाराणसी विकास प्राधिकरण लगातार अवैध प्लाटिंग को लेकर कार्रवाई कर रह है। इसी क्रम में वीडी के Read more

Spread the love

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *