हादसा: गाजीपुर में ट्रक की चपेट में आए दो युवक, मौके पर ही दर्दनाक मौत

गाजीपुर , जनमुख न्यूज़। जिले के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित जमानिया मोड़ पर सोमवार को एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान अभिषेक गुप्ता (20) और किशन प्रजापति (19) के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भयावह था कि दोनों के शरीर के हिस्से अलग हो गए और सड़क खून से सन गई। दृश्य देखकर राहगीरों की रूह कांप उठी और आंखें नम हो गईं।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल पांडेय ने बताया कि दोनों युवक किसी दोस्त की बाइक लेकर सिंह हॉस्पिटल में मिलने जा रहे थे। तेज रफ्तार में वे अस्पताल से आगे निकल गए। जब उन्हें गलती का एहसास हुआ और वे मुड़ने लगे, तभी बाइक का संतुलन बिगड़ गया और पास से गुजर रहे ट्रक की चपेट में आ गए।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही की कीमत जान से चुकाने की चेतावनी दे गया।

