18 जुलाई से शुरू होगी पंचायत चुनाव के लिए परिसीमन प्रक्रिया, 10 अगस्त तक जारी होगी अंतिम सूची

लखनऊ, जनमुख न्यूज़। पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर परिसीमन की प्रक्रिया 18 जुलाई से शुरू की जाएगी। जिला पंचायतीराज विभाग द्वारा भेजे गए विस्तृत कार्यक्रम को शासन ने स्वीकृति दे दी है। शहरी क्षेत्रों के विस्तार के कारण कई पंचायत वार्डों की सीमाओं में बदलाव आवश्यक हो गया है। इसके तहत नगर पंचायत, नगर पालिका परिषद और नगर निगमों के गठन व सीमा विस्तार से प्रभावित ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों और जिला पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों (वार्डों) का आंशिक परिसीमन किया जाएगा।
इस प्रक्रिया के लिए समयसारिणी भी जारी कर दी गई है।
18 से 22 जुलाई: ग्राम पंचायतवार जनसंख्या का निर्धारण किया जाएगा।
23 से 28 जुलाई: ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के वार्डों की प्रस्तावित सूची तैयार कर उसका प्रकाशन किया जाएगा।
29 जुलाई से 2 अगस्त: वार्ड निर्धारण के संबंध में आम जनता से आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी।
3 से 5 अगस्त: प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा।
6 से 10 अगस्त: परिसीमन की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
इस पूरी प्रक्रिया के बाद नए परिसीमन के आधार पर पंचायत चुनाव कराए जाने की संभावना है।

