गोपपुर में कंटेनर और आयशर की टक्कर, एक की मौत, दो गंभीर घायल

भदोही, जनमुख न्यूज़। गोपिगंज कोतवाली क्षेत्र के गोपपुर गांव के पास बुधवार को वाराणसी-प्रयागराज हाईवे के दक्षिणी लेन पर कंटेनर और आयशर ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में आयशर चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को एनएचएआई की एंबुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई।
शामली जिले के बढ़ेगांव निवासी विक्की (32), नवीन (29) और उनके साथियों ने आयशर ट्रक में आम लादकर गया, बिहार के लिए रवाना हुए थे। सावन महीने में कांवड़ यात्रा को लेकर हाईवे की उत्तरी लेन कांवड़ियों के लिए आरक्षित कर दी गई है, जिससे भारी वाहनों को दक्षिणी लेन से ही भेजा जा रहा है। इसी दौरान गोपपुर के पास सड़क किनारे कबाड़ चुन रहे बच्चों को बचाने की कोशिश में आयशर ट्रक सामने से आ रहे कंटेनर से टकरा गया।
हादसे में कंटेनर चालक नीरज (26) निवासी बरुआ लौगांव, फतेहपुर, आयशर चालक नवीन और विक्की गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय पुलिस ने तत्काल घायलों को सीएचसी सुरियावां पहुंचाया, जहां से विक्की को जिला अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान विक्की ने दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के अगले हिस्से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं, दुर्घटना के चलते हाईवे पर करीब आधे घंटे तक यातायात बाधित रहा।

