असम: गोवालपाड़ा के आरक्षित वन क्षेत्र में हिंसक झड़प, पुलिस फायरिंग में एक की मौत, कई घायल

गुवाहाटी, जनमुख न्यूज़। असम के गोवालपाड़ा जिले स्थित पैकन आरक्षित वन क्षेत्र में गुरुवार को अतिक्रमण हटाने को लेकर उपजे विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। सुरक्षाकर्मियों और स्थानीय लोगों के बीच हुई झड़प में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई पुलिसकर्मी और वनकर्मी घायल हो गए।
अधिकारियों के अनुसार, यह झड़प उस समय हुई जब वन विभाग की टीम पैकन आरक्षित वन क्षेत्र में नहर निर्माण के लिए पहुंची थी। यह नहर अतिक्रमण को रोकने के उद्देश्य से बनाई जा रही थी। बुधवार को यह कार्य शांति से संपन्न हुआ था, लेकिन गुरुवार सुबह जैसे ही टीम मौके पर पहुंची, स्थानीय लोगों ने लाठियों और पत्थरों से हमला कर दिया।
बताया गया कि हमलावरों में वे लोग भी शामिल थे जिन्हें 12 जुलाई को चलाए गए अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत वहां से हटाया गया था। झड़प के दौरान भीड़ ने पुलिस और वन रक्षकों को निशाना बनाया, जिसके जवाब में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को गोली चलानी पड़ी। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है, हालांकि प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है। घायल पुलिसकर्मियों और वनकर्मियों का इलाज जारी है।

