शिवपुर: पत्नी और कांस्टेबल प्रेमी पर मारपीट का केस, कोर्ट के आदेश पर FIR दर्ज

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। जिले के शिवपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और उसके कांस्टेबल प्रेमी पर मारपीट और धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित विवेक कुमार ने कोर्ट के आदेश के बाद यह मामला दर्ज कराया, क्योंकि स्थानीय पुलिस ने पहले शिकायत लेने से इनकार कर दिया था।
पीड़ित विवेक कुमार, निवासी रामपुर (जौनपुर), ने बताया कि उसकी शादी वाराणसी के चोलापुर क्षेत्र की रहने वाली ज्योति पटेल से हुई थी। विवेक के अनुसार, विवाह के बाद से ही पत्नी का व्यवहार ठीक नहीं था और बाद में उसे पत्नी के पुलिस कांस्टेबल के साथ अवैध संबंधों की जानकारी मिली। फिलहाल विवेक और ज्योति के बीच पारिवारिक विवाद का मामला न्यायालय में विचाराधीन है।
विवेक ने बताया कि 11 मई 2025 को वह अपनी मां और भाई के साथ शिवपुर के विशाल मेगा मार्ट गया था। वहां उसकी पत्नी ज्योति अपने कांस्टेबल प्रेमी के साथ मौजूद थी। विवेक का आरोप है कि पत्नी ने उसकी मां पर भद्दे कमेंट किए और विरोध करने पर कांस्टेबल ने उन्हें धमकाया और मारपीट की।
विवेक ने घटना की शिकायत शिवपुर थाने में की, लेकिन उसने आरोप लगाया कि कांस्टेबल के दबाव में पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की। बाद में विवेक ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जिसके आदेश पर अब बीएनएस की धारा 115(2) और 352 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
शिवपुर थानाध्यक्ष जगदीश कुशवाहा ने बताया कि कोर्ट के निर्देश पर एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और विशाल मेगा मार्ट के सीसीटीवी फुटेज के साथ-साथ आरोपियों के मोबाइल की कॉल डिटेल रिपोर्ट (सीडीआर) भी खंगाली जा रही है।

