छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य के ठिकानों पर ईडी का छापा

रायपुर, जनमुख न्यूज़। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई राज्य में कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के तहत की गई।
अधिकारियों के अनुसार, ईडी को इस मामले में कुछ नए सबूत मिले हैं, जिसके बाद धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत भिलाई में चैतन्य बघेल के आवास की तलाशी ली गई। चैतन्य अपने पिता भूपेश बघेल के साथ इसी घर में रहते हैं।
गौरतलब है कि ईडी ने मार्च 2025 में भी चैतन्य बघेल के खिलाफ इसी मामले में छापेमारी की थी। ताजा कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि विधानसभा सत्र के अंतिम दिन ईडी उनके भिलाई स्थित आवास पर पहुंची है।

