आईसीसी के निर्विरोध अध्यक्ष बने बीसीसीआई सचिव जय शाह

नई दिल्ली (जनमुख न्यूज़)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह निर्विरोध रुप से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अगले अध्यक्ष चुने गए हैं। जय शाह एक दिसंबर 2024 से आईसीसी चेयरमैन का पद संभालेंगे। मौजूदा अध्यक्ष ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त हो रहा है और इस पद के लिए नामांकन करने की अंतिम तिथि 27 अगस्त थी। बीसीसीआई बोर्ड की आमसभा की अगली बैठक में जय शाह की जगह नया सचिव चुना जाएगा। बोर्ड की बैठक सितम्बर या अक्तूबर में होगी।

