छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य गिरफ्तार, ईडी ने की बड़ी कार्रवाई

रायपुर, जनमुख न्यूज़। छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले से जुड़ी बड़ी कार्रवाई सामने आई है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी शुक्रवार सुबह भिलाई स्थित उनके आवास पर छापेमारी के बाद की गई। ईडी ने यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA) के तहत की है, जो कथित 3200 करोड़ रुपये के शराब घोटाले से जुड़ी हुई है।
ईडी की कार्रवाई के दौरान भूपेश बघेल विधानसभा सत्र में भाग लेने रवाना हो गए थे। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी कि, “ईडी आ गई है। आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है, और मुझे अदाणी के लिए तमनार में पेड़ों की कटाई का मुद्दा उठाना था। लेकिन भिलाई निवास में ‘साहेब’ ने ईडी भेज दी।”
छापेमारी के दौरान बघेल समर्थकों ने ईडी की बैरिकेडिंग का विरोध किया और उसे गिरा दिया। इससे मौके पर हल्का तनाव भी देखने को मिला।
इससे पहले 11 जुलाई को छत्तीसगढ़ सरकार ने आबकारी विभाग में घोटाले की जांच के बाद 22 अधिकारियों को निलंबित कर दिया था। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की जांच में सामने आया था कि यह घोटाला 2019 से 2023 के बीच एक संगठित सिंडिकेट के तौर पर संचालित हुआ। इस दौरान अवैध रूप से कमाई गई रकम से कई संपत्तियां भी बनाई गईं।
प्रवर्तन निदेशालय का दावा है कि यह पूरा घोटाला भूपेश बघेल सरकार के कार्यकाल में हुआ और प्रशासन की आंखों के सामने चला। कांग्रेस ने 2018 में राज्य में सत्ता संभाली थी और घोटाले की शुरुआत 2019 से मानी जा रही है।
यह मामला आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ की राजनीति में भूचाल ला सकता है।

