अबूझमाड़ में बड़ी मुठभेड़, 6 नक्सली ढेर; 10 लाख का इनामी कमांडर भी मारा गया

रायपुर, जनमुख न्यूज़। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर और महाराष्ट्र सीमा से लगे अबूझमाड़ के घने जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में बड़ी सफलता मिली है। इस कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने छह नक्सलियों को मार गिराया है। मारे गए नक्सलियों में एक शीर्ष कमांडर के भी शामिल होने की सूचना है। मुठभेड़ स्थल से एके-47, एसएलआर राइफलें, अन्य हथियार, विस्फोटक सामग्री और रोजमर्रा के उपयोग की वस्तुएं बरामद की गई हैं। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है।
माओवादी गतिविधियों की सूचना पर सुरक्षाबलों की संयुक्त टीमों ने क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान शुरू किया था। इसी दौरान यह मुठभेड़ हुई, जो रुक-रुक कर अब भी जारी है। अब तक छह शव बरामद किए जा चुके हैं।
इससे पहले बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में भी सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली थी। यहां 10 लाख के इनामी कुख्यात नक्सली सोढ़ी कन्ना को मार गिराया गया। जानकारी के मुताबिक, सोढ़ी कन्ना जगरगुंडा थाना क्षेत्र के किस्टारम का निवासी था और नक्सलियों की मिलिट्री कंपनी में स्नाइपर के तौर पर सक्रिय था। वह कई बड़ी नक्सली घटनाओं में शामिल रहा और लंबे समय से सुरक्षाबलों की हिट लिस्ट में था।
लगातार हो रही ये कार्रवाइयां माओवादी नेटवर्क के लिए बड़ा झटका मानी जा रही हैं।

