शव दाह के दौरान गंगा में डूबा युवक

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। सारनाथ थाना क्षेत्र स्थित सरायमोहाना घाट पर शुक्रवार को अंतिम संस्कार में शामिल होने आया एक युवक गंगा में डूब गया। डूबते समय युवक को बचाने की स्थानीय मल्लाहों ने भरसक कोशिश की, लेकिन तेज बहाव के कारण उसे बचाया नहीं जा सका। घटना की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर युवक की तलाश में जुट गई। खबर लिखे जाने तक युवक का कोई सुराग नहीं मिल सका था।
लापता युवक की पहचान भरत सिंह (30 वर्ष) निवासी सारनाथ के रूप में हुई है। उसके पिता कृष्णा सिंह ने बताया कि भरत उनके पड़ोसी बबलू जायसवाल की पत्नी प्रतिभा के अंतिम संस्कार में शामिल होने घाट पर गया था। दाह संस्कार के बाद वह घाट पर नहाने चला गया, तभी तेज बहाव में बह गया।
स्थानीय गोताखोरों द्वारा काफी प्रयास के बाद भी युवक का कुछ पता नहीं चला, जिसके बाद एनडीआरएफ को सूचना दी गई। एनडीआरएफ की टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है।
परिवार के मुताबिक, भरत दो भाइयों में बड़ा था और ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। उसकी पत्नी पांच साल पहले आपसी विवाद के बाद दूसरी शादी कर कहीं चली गई थी। भरत के कोई संतान नहीं है।
थाना प्रभारी विवेक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और तुरंत गोताखोरों से सर्च ऑपरेशन शुरू कराया गया। एनडीआरएफ को भी सूचना दी गई, जो अब युवक की तलाश में जुटी है।

