भारत-पाक युद्ध के दौरान 5 जेट गिराये जाने का किया नया दावा, “हमने व्यापार के ज़रिए युद्ध रोका” के बयान को भी दोहराया

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता का दावा करते हुए कहा है कि उनके प्रशासन ने दोनों देशों के बीच बढ़ते युद्ध को व्यापार के ज़रिए टाल दिया। व्हाइट हाउस में रिपब्लिकन सांसदों के साथ रात्रिभोज के दौरान ट्रंप ने कहा, “हमने कई युद्ध रोके हैं, जिनमें भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित बड़ा युद्ध भी शामिल था। वहाँ विमान गिराए जा रहे थे। मुझे लगता है कि पाँच लड़ाकू विमान मार गिराए गए थे।”
हालांकि ट्रंप ने यह स्पष्ट नहीं किया कि ये विमान किस देश के थे और न ही इस दावे की कोई स्वतंत्र पुष्टि सामने आई है। उन्होंने कहा कि दोनों देश एक-दूसरे पर हमले कर रहे थे और यह स्थिति एक नए तरह के युद्ध जैसी लग रही थी।
ट्रंप ने यह भी कहा कि उनके व्यापार समझौते की रणनीति ने तनाव कम करने में मदद की। “हमने साफ कहा था कि अगर हथियारों की बात होगी, विशेषकर परमाणु हथियारों की, तो अमेरिका कोई व्यापार समझौता नहीं करेगा,” ट्रंप ने कहा।
हालांकि भारत ने ट्रंप के इन दावों को पहले भी खारिज किया है। भारत का रुख रहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच सभी मुद्दों का समाधान आपसी बातचीत से ही होना चाहिए, बाहरी हस्तक्षेप की इसमें कोई भूमिका नहीं हो सकती।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक कॉल में अमेरिकी राष्ट्रपति को यह स्पष्ट भी कर दिया था कि संघर्ष के दौरान अमेरिका की कोई भूमिका नहीं रही और न ही व्यापार को लेकर कोई चर्चा हुई थी।
ट्रंप इससे पहले भी कई बार यह दावा कर चुके हैं कि उनके हस्तक्षेप से भारत-पाक युद्ध टल सका, लेकिन भारत सरकार इन दावों को लगातार खारिज करती रही है।

