कांवड़ यात्रा पर सपा की सोच सवालों के घेरे में: भूपेंद्र चौधरी बोले – “हिंदू विरोधी मानसिकता अब बर्दाश्त नहीं”

बरेली,जनमुख न्यूज़। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगमन पर स्वागत के लिए पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान समाजवादी पार्टी और विपक्षी गठबंधन पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कांवड़ यात्रा को लेकर हो रही घटनाओं को सुनियोजित साजिश की आशंका बताया और सपा की सोच पर सवाल उठाए।
चौधरी ने कहा कि कांवड़ यात्रा से बहुसंख्यक समाज की गहरी धार्मिक आस्था जुड़ी है और इससे जुड़े विवाद किसी गहरी साजिश का हिस्सा हो सकते हैं। उन्होंने कहा, “संभव है कि इसके पीछे समाजवादी पार्टी की मानसिकता हो, हालांकि पुलिस जांच कर रही है, इसलिए अभी किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी।”
“सपा की सोच हिंदू विरोधी, कानून सबके लिए समान”
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की विचारधारा को हिंदू विरोधी बताते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा और हिंदू ऋषियों पर टिप्पणी करना इस मानसिकता का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून का राज है और अराजकता फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
उन्होंने विपक्षी इंडिया गठबंधन को स्वार्थ और अवसरवाद का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह गठबंधन भी हिंदू विरोधी मानसिकता से प्रेरित है। “अब किसी की धार्मिक आस्था को चोट पहुंचाने वाले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे,” उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा।
शिक्षक की कविता पर भी जताई नाराजगी
जब पत्रकारों ने शिक्षक रजनीश गंगवार की कविता “कांवड़ लेकर मत जाना तुम, ज्ञान का दीप जलाना” का जिक्र किया तो भूपेंद्र चौधरी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि किसी भी धर्म की भावनाओं को आहत नहीं किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि भारत में हर व्यक्ति को अपने धर्म और परंपराओं के अनुसार जीवन जीने की स्वतंत्रता है और भाजपा सरकार सभी धर्मों का सम्मान करती है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि कुछ लोग जानबूझकर एक खास संप्रदाय को निशाना बनाकर विवाद खड़ा करते हैं, लेकिन अब ऐसी मानसिकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
चौधरी के बयान से यह साफ संकेत मिला कि भाजपा कांवड़ यात्रा को लेकर धार्मिक भावनाओं से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ को लेकर सख्त रुख अपनाए हुए है।

