सावन सोमवार पर कांवड़ियों के लिए व्यवस्था: श्रीकाशी विश्वनाथ धाम जाने वाले 7 मार्गों पर नो व्हीकल जोन, बाहरी गाड़ियों का प्रवेश प्रतिबंधित

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। सावन के दूसरे सोमवार पर वाराणसी में कांवड़ियों की भारी भीड़ और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने खास ट्रैफिक प्लान लागू किया है। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम को जोड़ने वाले सात प्रमुख मार्गों को शनिवार रात 8 बजे से मंगलवार सुबह 8 बजे तक नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। इस दौरान शहर में बाहरी भारी वाहनों का प्रवेश भी पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने बताया कि चांदपुर चौराहे से मोहनसराय तक किसी भी वाहन का संचालन नहीं होगा। इसके अलावा प्रयागराज-मोहनसराय हाईवे की बायीं लेन को विशेष रूप से कांवड़ियों के लिए आरक्षित किया गया है।
नो व्हीकल जोन में शामिल मार्ग:
बेनिया से रामापुरा, खारी कुआं, जंगमबाड़ी होकर गोदौलिया
गुरुबाग तिराहा से लक्सा होते हुए रामापुरा
मैदागिन से गोदौलिया
पियरी चौकी से बेनिया तिराहा
होटल ब्रॉडवे से अग्रवाल रेडियो, सोनारपुरा से मदनपुरा-गोदौलिया तक
सुजाबाद से भदऊ चुंगी, विशेश्वरगंज से मैदागिन तक
लंका से सामने घाट तक
ये सभी मार्ग प्रत्येक शनिवार सुबह 8 बजे से मंगलवार सुबह 8 बजे तक नो व्हीकल जोन रहेंगे।
ऑटो और ई-रिक्शा के लिए वैकल्पिक रूट:
गोलगड्डा तिराहा → लकड़मंडी → संपूर्णानंद → अमर उजाला तिराहा → लहुराबीर → कबीरचौरा → मैदागिन → विशेश्वरगंज → गोलगड्डा तिराहा → चौकाघाट
प्रशासन ने श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील की है ताकि कांवड़ यात्रा के दौरान यातायात सुगम और सुरक्षित बना रहे। साथ ही, सभी वाहनों को डायवर्ट मार्गों से चलने के निर्देश दिए गए हैं।

