सावन माह में त्रिदेव मंदिर परिसर में विशाल भंडारा, 20 व 27 जुलाई को

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। सावन माह की पावन बेला में संकट मोचन रोड स्थित त्रिदेव मंदिर परिसर में रानी सती श्याम सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में भक्ति, सेवा और सामाजिक समर्पण का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। ट्रस्ट द्वारा आगामी 20 जुलाई रविवार एवं 27 जुलाई रविवार को महा विशाल महाप्रसाद भंडारा का आयोजन किया जाएगा, जो प्रातः 7:00 बजे से लेकर रात्रि 7:00 बजे तक मंदिर प्रांगण में सतत जारी रहेगा।
इस आयोजन की जानकारी समाजसेवी गौरव राठी ने दी। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं को भगवान शिव की भक्ति से सराबोर करने के उद्देश्य से यह आयोजन विगत 13 जुलाई को भी सफलतापूर्वक संपन्न किया गया था। उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए आगामी दो रविवार को पुनः भव्य भंडारे का आयोजन सुनिश्चित किया गया है।
इस महाआयोजन की अगुवाई ट्रस्ट के अध्यक्ष भरत कुमार सराफ एवं मंत्री राधे गोविंद केजरीवाल कर रहे हैं। दोनों ही सेवा भाव के साथ वर्षों से धार्मिक आयोजनों में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
ट्रस्ट द्वारा सभी भक्तों, कांवड़ यात्रियों, श्रद्धालुओं एवं आम दर्शनार्थियों से अपील की गई है कि वे इस पुण्य अवसर पर अधिकाधिक संख्या में पधारें और भंडारे के प्रसाद का लाभ लें। यह आयोजन न केवल भक्ति का प्रतीक है, बल्कि समाज में सौहार्द एवं सेवा के भाव को भी प्रबल करता है।

