वाराणसी में एंटी करप्शन की बड़ी कार्रवाई, वीडीए के तीन कर्मचारी 25 हजार की घूस लेते गिरफ्तार

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन टीम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) के तीन कर्मचारियों को रंगेहाथ घूस लेते पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों में सहायक अभियंता (AE), जूनियर इंजीनियर (JE) और एक अन्य कर्मचारी शामिल हैं। इन लोगों को पड़ाव स्थित वीडीए कार्यालय के बाहर कार में 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए दबोचा गया।
यह कार्रवाई रामनगर निवासी अजय कुमार गुप्ता की शिकायत पर की गई। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए टीम ने जाल बिछाया और मौके पर ही घूस लेते हुए गिरफ्तारी कर ली। टीम ने रिश्वत की रकम को भी मौके से बरामद कर लिया है।

