वाराणसी के सारनाथ में तालाब में डूबे दो मासूम, परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए किया अंतिम संस्कार

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। जिले के सारनाथ थाना क्षेत्र के राजनहिया गांव में शनिवार शाम दर्दनाक हादसे में दो बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद गांव में मातम छा गया। मृतकों की पहचान मनीष राजभर (14) और शुभम (10) के रूप में हुई है। दोनों बच्चे गांव के तालाब में नहाने गए थे, जहां गहरे पानी में डूब गए।
बच्चों के काफी देर तक घर न लौटने पर परिजन उन्हें खोजने निकले। तालाब किनारे उनके कपड़े पड़े मिले, जिसके बाद तलाश के दौरान दोनों के शव पानी से बाहर निकाले गए। परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए ही अंतिम संस्कार कर दिया।
मनीष सथवा स्थित निजी विद्यालय में कक्षा 8 का छात्र था जबकि शुभम राजनहिया प्राइमरी स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ता था। दोनों के पिता मजदूरी करते हैं और परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है।
घटना के बाद गांव के राजभर बस्ती में सन्नाटा पसरा रहा। किसी भी घर में चूल्हा नहीं जला। मनीष की मां बबली देवी और शुभम की मां राधिका देवी का करुण क्रंदन सुन हर किसी की आंखें नम हो गईं।
सारनाथ थाना प्रभारी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जानकारी ली जा रही है और परिजनों से बातचीत जारी है।


