‘सैयारा’ ने मचाया बॉक्स ऑफिस पर धमाल, ‘मालिक’ की कमाई में भारी गिरावट, ‘सुपरमैन’ ने भी जमाई पकड़

जनमुख इंटरटेनमेंट न्यूज़
शुक्रवार को कई फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुईं, जिनमें से कुछ ने शानदार प्रदर्शन किया, जबकि कुछ फिल्मों की कमाई उम्मीद से कम रही। सबसे ज्यादा चर्चा में रही अहान पांडे की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत करते हुए कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने पहले दिन 21 करोड़ रुपये और दूसरे दिन 24 करोड़ रुपये की कमाई की। रिलीज के साथ ही फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म में अहान के साथ अनीता पड्डा भी प्रमुख भूमिका में नजर आ रही हैं।
मोहित सूरी की यह फिल्म उनकी अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग साबित हुई है। इससे पहले उनकी फिल्म ‘एक विलेन’ ने ओपनिंग डे पर 16.72 करोड़ रुपये कमाए थे, लेकिन ‘सैयारा’ ने उस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।
वहीं, दूसरी ओर राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर अभिनीत एक्शन फिल्म ‘मालिक’ की कमाई में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है। पहले हफ्ते में 21.2 करोड़ रुपये का बिजनेस करने वाली फिल्म ने दूसरे शुक्रवार को मात्र 73 लाख रुपये और शनिवार को 75 लाख रुपये कमाए। इस तरह फिल्म की कुल कमाई 22.68 करोड़ रुपये तक पहुंची है।
हॉलीवुड फिल्म ‘सुपरमैन’, जिसे जेम्स गन ने निर्देशित किया है, भारत में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। 11 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 7.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी। पहले हफ्ते में फिल्म ने कुल 32.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया। दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने 1.65 करोड़ और शनिवार को 3 करोड़ रुपये की कमाई की। अब तक फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 37.40 करोड़ रुपये हो चुका है।
इस हफ्ते ‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस पर सबसे मजबूत दावेदार के रूप में उभरी है, जबकि ‘मालिक’ की रफ्तार थमती नजर आ रही है और ‘सुपरमैन’ का भारत में सफर लगातार मजबूत होता जा रहा है।

