बाबा धाम जा रहे श्रद्धालुओं की पिकअप को ट्रेलर ने मारी टक्कर, चार की मौत, 21 घायल

बलिया, जनमुख न्यूज़। जनपद के नरहीं थाना क्षेत्र के तेतारपुर गांव से रविवार को 25 श्रद्धालु पिकअप वैन से बिहार स्थित बाबा धाम जलाभिषेक के लिए रवाना हुए थे। रास्ते में बेगूसराय जिले के पास तेज़ रफ्तार ट्रेलर ने उनकी पिकअप वैन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
इस हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि ग्राम प्रधान बृज नारायण राजभर सहित 21 लोग घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
हादसे की खबर मिलते ही तेतारपुर गांव में मातम छा गया। पूरे गांव में कोहराम मचा है और पीड़ित परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है।

