‘ऑपरेशन सिंदूर’ और पहलगाम हमले पर हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही पहले दिन 2 बजे तक स्थगित

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। संसद के मानसून सत्र के पहले दिन विपक्षी सांसदों द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और पहलगाम हमले पर चर्चा की मांग को लेकर लगातार नारेबाजी के कारण लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई। विपक्ष के हंगामे पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कड़ी नाराजगी जताई और कहा कि संसद नियम-कानून के अनुसार चलेगी।
सरकार चर्चा को तैयार, विपक्ष नारेबाजी पर अड़ा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्पष्ट किया कि सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है। वहीं, केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि चर्चा के एजेंडे पर निर्णय के लिए दोपहर 2:30 बजे बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक बुलाई गई है। रिजिजू ने कहा, “सरकार चर्चा से पीछे नहीं हट रही है, लेकिन विपक्षी सांसद वेल में नारेबाजी कर रहे हैं, जो उचित नहीं है। पहले दिन से ही ऐसा विरोध ठीक नहीं।”
स्पीकर ओम बिरला ने जताई नाराजगी
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों को फटकार लगाते हुए कहा कि “आप सदन में नारेबाजी करने नहीं आए हैं। अगर नारे लगाने हैं तो सदन से बाहर जाइए। सदन नियमों से चलता है। आप नोटिस दीजिए, प्रश्नकाल के बाद चर्चा जरूर होगी।”
उन्होंने सभी सांसदों से आग्रह किया कि सत्र के पहले दिन संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से चले, ताकि यह मिथक टूटे कि पहले दिन कोई काम नहीं होता। बिरला ने यह भी कहा कि “हमारा प्रयास होना चाहिए कि जनता की भावनाओं के अनुरूप सदन में चर्चा हो। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ हो या कोई और मुद्दा, प्रश्नकाल के बाद सब पर बात होगी। सरकार हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है।”
उधर राज्यसभा में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने ऑपरेशन सिंदूर के विवरण पर चर्चा की मांग करते हुए कहा कि विपक्ष इस मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं करना चाहता। जवाब में, भाजपा के जेपी नड्डा ने कहा कि सरकार सभी सवालों के जवाब देने के लिए तैयार है।

