बांग्लादेश में वायुसेना का प्रशिक्षण विमान कॉलेज से टकराया, 16 की मौत, 100 से ज्यादा घायल

ढाका (बांग्लादेश), जनमुख न्यूज़। राजधानी ढाका के उत्तरा क्षेत्र में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया जब बांग्लादेशी वायुसेना का एफ-7 बीजीआई (F-7 BGI) प्रशिक्षण विमान उड़ान अभ्यास के दौरान माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
विमान कॉलेज की इमारत से टकरा गया, जिससे कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसे के समय परिसर में बड़ी संख्या में बच्चे और स्टाफ मौजूद थे, जिससे अफरातफरी मच गई।
हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य जारी
घटना की जानकारी मिलते ही अग्निशमन और बचाव दल मौके पर पहुंचे। बांग्लादेशी सेना, नागरिक सुरक्षा एजेंसियां और आठ दमकल गाड़ियाँ तुरंत राहत कार्य में जुट गईं। घायलों को नेशनल बर्न एंड ट्रॉमा इंस्टीट्यूट सहित विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। नेशनल बर्न इंस्टीट्यूट के अधिकारी प्रो. मोहम्मद सईदुर रहमान ने बताया कि हादसे में वायुसेना के पायलट सहित 16 लोगों की जान गई है। हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने भी हादसे की पुष्टि की।
हालांकि, अग्निशमन अधिकारी लीमा खान ने बताया कि एक व्यक्ति की मौत और चार घायलों की सूचना है — जिससे स्पष्ट है कि हताहतों के आंकड़े अभी स्पष्ट नहीं हैं और स्थिति का आकलन जारी है।
विमान गिरने की जगह: दियाबारी, उत्तरा
बांग्लादेश सेना के जनसंपर्क विभाग के अनुसार, यह दुर्घटना ढाका के दियाबारी इलाके में स्थित माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज के परिसर में हुई। विमान एफ-7 बीजीआई वायुसेना का एक प्रशिक्षण विमान था, जिसका इस्तेमाल पायलटों की ट्रेनिंग में होता है।

