वोटर लिस्ट संशोधन पर संसद में विपक्ष का हंगामा, मोदी की मौजूदगी की मांग पर अड़ा इंडिया ब्लॉक

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। मंगलवार को संसद में विपक्षी दलों ने बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसआईआर) के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के नेतृत्व में विपक्षी सांसदों ने मकर द्वार के सामने प्रदर्शन कर आरोप लगाया कि मतदाता सूची में फेरबदल कर “वोट की चोरी” की कोशिश हो रही है, जिसे चुनावी धोखाधड़ी जैसा करार दिया गया। प्रदर्शन के दौरान सांसदों ने हाथों में “एसआईआर: भारतीय अधिकारों की चोरी” और “एसआईआर: भारतीय गणराज्य को नुकसान पहुंचाना” जैसे नारे लिखी तख्तियां थाम रखी थीं।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, राजद, तृणमूल कांग्रेस, डीएमके, झारखंड मुक्ति मोर्चा और अन्य विपक्षी दलों के सांसद इस प्रदर्शन में शामिल हुए। इसके पहले, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में राहुल गांधी की मौजूदगी में इंडिया ब्लॉक की बैठक हुई।
बैठक के बाद कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने बताया कि विपक्ष ने कई राष्ट्रीय मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संसद में उपस्थिति की मांग करने का फैसला किया है। इसमें पहलगाम आतंकी हमला, ऑपरेशन सिंदूर, भारत-पाक संघर्ष विराम पर ट्रंप की टिप्पणी, बिहार की एसआईआर प्रक्रिया, परिसीमन, वंचित वर्गों के खिलाफ बढ़ते अत्याचार, विमान दुर्घटना (AI 171) और मणिपुर की स्थिति जैसे विषय शामिल हैं।
विपक्षी गठबंधन का कहना है कि ये आम जनता से जुड़े अहम मसले हैं और इन्हें सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए। साथ ही विपक्ष ने यह भी मांग की है कि राहुल गांधी को संसद में बोलने की अनुमति दी जाए। इंडिया ब्लॉक ने तय किया है कि संसद के दोनों सदनों में एसआईआर को लेकर आवाज बुलंद की जाएगी।

