सोनभद्र में खेत के विवाद में मजदूर की पीट-पीटकर हत्या, एक ही परिवार के छह पर हत्या का मुकदमा

सोनभद्र, जनमुख न्यूज़। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के विसुंधरी गांव में खेत को लेकर हुए विवाद ने खूनी रूप ले लिया। सोमवार शाम गांव के ही एक मजदूर की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान बाबूलाल (45 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना में एक ही परिवार के छह लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिनमें पति-पत्नी, तीन बेटे और बहू शामिल हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
मृतक के पिता कन्हैया ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि बाबूलाल सोमवार को गांव के ही एक खेत में खाद डाल रहा था। यह खेत कयर पुत्र शिवधानी का है, जिसे उसने खुटहा गांव निवासी सीताराम के पास रेहन पर रखा था। सीताराम की ओर से बाबूलाल खेत में खाद डाल रहा था, तभी खेत स्वामी कयर वहां पहुंचा और बाबूलाल को काम करने से मना कर दिया। उसने सीताराम से कहा कि वह किसी और मजदूर से काम कराए, लेकिन बाबूलाल से नहीं।
शाम को जब बाबूलाल घर लौट रहा था, तभी रास्ते में पहले से घात लगाए कयर, उसकी पत्नी लक्षनी, बेटे सुरेश, ओमप्रकाश, गोरख और बहू ने उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। परिजनों का आरोप है कि बाबूलाल को दौड़ा-दौड़ाकर बेरहमी से पीटा गया। गंभीर रूप से घायल बाबूलाल को एंबुलेंस से पहले घोरावल सीएचसी लाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक रामस्वरूप वर्मा और चौकी प्रभारी अजय कुमार श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।

