तेज रफ्तार कार ने कांवड़ियों को रौंदा, चार की मौत, कई घायल; हाईवे पर अफरा-तफरी, भारी पुलिस बल तैनात

ग्वालियर, जनमुख न्यूज़। आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात आगरा-मुंबई हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसे में चार कांवड़ियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब शीतला माता मंदिर गेट के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे पैदल चल रहे कांवड़ियों के समूह में घुस गई। टक्कर के बाद कार झाड़ियों में पलट गई।
तीनों की मौके पर मौत, एक ने अस्पताल में तोड़ा दम
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रात करीब 1 बजे कांवड़िए गंगाजल लेकर लौट रहे थे तभी कार तेज रफ्तार में पीछे से आई और उन्हें रौंदते हुए पलट गई। तीन कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक ग्वालियर जिले के घाटीगांव क्षेत्र की सिमरिया पंचायत के निवासी थे। घायलों को ग्वालियर के जेएएच ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
कार का टायर फटा, संतुलन बिगड़ा
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हादसे के वक्त कार का टायर फट गया था, जिससे ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया। कार में सवार सभी लोग घायल हुए हैं, लेकिन एयरबैग खुलने के कारण उनकी जान बच गई।
गांवों में फैली सूचना, हाईवे पर तनाव
हादसे की खबर फैलते ही आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। तनाव की स्थिति को देखते हुए चार थानों की पुलिस मौके पर तैनात की गई और हालात को नियंत्रित किया गया।
जांच जारी, पोस्टमार्टम कराया जा रहा
पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया गया है। ड्राइवर और कार में सवार अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है। यह भी जांच की जा रही है कि कार कहां से आ रही थी और हादसे के समय उसमें कौन लोग मौजूद थे।

