गोरखपुर: पुलिस ट्रेनिंग सेंटर की बदहाल व्यवस्था पर महिला अभ्यर्थियों का हंगामा, सड़क जाम कर जताया विरोध

गोरखपुर, जनमुख न्यूज़। जिले के शाहपुर क्षेत्र स्थित बिछिया की 26वीं वाहिनी पीएसी में चल रही पुलिस ट्रेनिंग के दौरान महिला अभ्यर्थियों ने अव्यवस्थाओं के खिलाफ बुधवार सुबह जमकर प्रदर्शन किया। ट्रेनिंग में शामिल सैकड़ों महिलाओं ने पानी, बिजली, शौचालय और अन्य मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर पीएसी गेट के बाहर सड़क जाम कर दिया और प्रशासन व आईटीसी प्रभारी के खिलाफ नारेबाजी की।
महिलाओं का आरोप है कि समस्याएं बताने पर उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है और जिम्मेदार अधिकारी अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएंगी, वे आंदोलन खत्म नहीं करेंगी। प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझा-बुझाकर उन्हें परिसर में वापस भेजा, लेकिन महिलाएं प्रशासनिक भवन के सामने बैठ गईं और विरोध जारी रखा।
बताया जा रहा है कि बिछिया स्थित पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में 2023 बैच की यूपी पुलिस की 598 महिला अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग चल रही है, जबकि प्रशिक्षण केंद्र की क्षमता केवल 300 लोगों की है। अभ्यर्थियों का आरोप है कि परिसर में सिर्फ एक आरओ मशीन है और गर्मी में उन्हें दिनभर में सिर्फ आधा लीटर पानी मिल रहा है। पंखों और वाटर कूलरों की भी भारी कमी है, वहीं गंदे बाथरूमों और उनमें लगे सीसीटीवी कैमरों को लेकर भी नाराजगी जताई गई है।
इस संबंध में पीएसी सेनानायक आनंद कुमार ने कहा कि सभी शिकायतों को गंभीरता से लिया जा रहा है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रशिक्षण केंद्र में सुविधाओं को बढ़ाने के लिए निर्माण कार्य जारी है और जल्द ही सभी समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा।

