गाजीपुर में पहली पत्नी की फावड़े से हत्या, बीचबचाव में जेठानी गंभीर रूप से घायल; आरोपी फरार

गाजीपुर, जनमुख न्यूज़। शादियाबाद थाना क्षेत्र के मरदानपुर गांव में बुधवार शाम दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक युवक ने अपनी पहली पत्नी की फावड़े से सिर कूचकर हत्या कर दी। बीचबचाव करने आई जेठानी को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसे वाराणसी के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, मरदानपुर निवासी जय प्रकाश राम की शादी वर्ष 2009 में वंदना (28) से हुई थी। कुछ वर्षों बाद वंदना का प्रेम-प्रसंग पास के ही गांव के युवक शैलेंद्र राम से हो गया। 2014 में वह अपने पति और बेटे को छोड़कर शैलेंद्र के साथ दिल्ली चली गई और वहीं विवाह कर रहने लगी। उधर, जय प्रकाश ने दूसरी शादी की, लेकिन कुछ समय बाद वह पत्नी भी उसे छोड़कर चली गई। इसके बाद जय प्रकाश ने तीसरी शादी की, मगर लगभग तीन महीने पूर्व उसकी तीसरी पत्नी की मौत हो गई।
करीब एक माह पहले वंदना अपने चार बच्चों के साथ वापस मरदानपुर स्थित मायके आई थी। बुधवार शाम वह अपनी जेठानी कौशल्या (45) के साथ खेत में चारा काटने गई थी, तभी वहां जय प्रकाश पहुंचा और किसी बात को लेकर वंदना से कहासुनी करने लगा। देखते ही देखते उसने फावड़े से वंदना पर हमला कर दिया। वंदना जान बचाने के लिए पास के धान के खेत की तरफ भागी, लेकिन आरोपी ने वहीं पर उसका सिर कूचकर हत्या कर दी। बीच में रोकने आई जेठानी कौशल्या पर भी उसने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे सीओ भुड़कुड़ा सुधाकर पांडेय ने घायल कौशल्या को मेडिकल कॉलेज भेजवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। फिलहाल आरोपी जय प्रकाश फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
इस दर्दनाक वारदात से गांव में सनसनी फैल गई है। वंदना के चार बच्चे—एक बेटा जय प्रकाश से और तीन संतानें शैलेंद्र से—अब अनाथ हो गए हैं। ग्रामीणों के मुताबिक जय प्रकाश का अपनी पत्नियों के साथ व्यवहार हमेशा मारपीट और हिंसक रहा, जिससे वे उसे छोड़कर चली जाती थीं। आशंका है कि इसी पुराने विवाद की खुन्नस में जय प्रकाश ने यह खौफनाक कदम उठाया।

