मंदिर में पूजा कर रही छात्रा को गोली मारने वाला आशिक मुठभेड़ में गिरफ्तार, हालत गंभीर

मैनपुरी, जनमुख न्यूज़। शनिवार सुबह एकतरफा प्यार में सनकी आशिक ने बीएससी की छात्रा पर मंदिर में घुसकर ताबड़तोड़ तीन गोलियां चला दीं। गंभीर रूप से घायल छात्रा को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना मोहल्ला चौथियाना स्थित रानी मंदिर के गर्भगृह में हुई, जब 21 वर्षीय दिव्यांशी राठौर पूजा कर रही थी।
आरोपी युवक राहुल दिवाकर, जो दिव्यांशी का पड़ोसी है, ने मंदिर पहुंचकर गर्भगृह का गेट बंद किया और तीन गोली दाग दीं। वारदात के बाद राहुल भाग निकला, लेकिन दिव्यांशी का चचेरा भाई यश राठौर मौके पर पहुंचा और उसे भागते देख लिया। लोगों ने घायल दिव्यांशी को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे सैफई रेफर किया गया।
पुलिस ने तीन टीमों का गठन कर आरोपी की तलाश शुरू की और महज तीन घंटे के भीतर ही उसे मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। करहल रोड पर नगला जुला के पास हुई मुठभेड़ में राहुल ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा और बाइक बरामद की है।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी मुस्कराता नजर आया और पूछताछ में बताया कि उसने हाल ही में फिल्म “सैयारा” देखी थी, जिससे प्रभावित होकर यह कदम उठाया। पुलिस ने उसके खिलाफ जानलेवा हमले, आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।
एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी के फरार होने की सूचना पर नगला जुला में नाकाबंदी कर उसे घेरा गया। भागने की कोशिश में उसने फायरिंग की, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उसे दबोच लिया। अब आरोपी का इलाज चल रहा है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

