अब मंदिरों से निकलने वाले माला-फूल से बनेंगे धूपबत्ती- अगरबत्ती

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। मंदिरों से निकलने वाले माला फूलों के सम्मानजनक निस्तारण हेतु एक एन0जी0ओ0 के साथ अनुबंध किया गया। अनुबंध पत्र पर नगर निगम की तरफ से नगर आयुक्त् अक्षत वर्मा तथा मे0 ई0जी0 हेल्प की तरफ से संस्था के प्रबंधक कोमल सिंह ने हस्ताक्षर किये। इस कार्य में नगर निगम, वाराणसी द्वारा कोई वित्तीय सहायता संस्था को नही दी जायेगी।
मे0 ई0जी0 हेल्प नाम की संस्था के साथ किये गये अनुबन्ध में संस्था द्वारा नगर निगम वाराणसी सीमान्तर्गत विभिन्न मंदिरों से उत्सर्जित होने वाले फूलध्पत्ती का कलेक्शन, ट्रान्सपोर्टशन, प्रोसेसिंग स्वयं करेगा। संस्था द्वारा इन माला फूल से पूजन सामग्री में प्रयोग होने वाले धूपबत्ती, अगरबत्ती एवं अन्य सामग्री का निर्माण करेगा। संस्था अभी छोटे स्तर पर वाराणसी के 70 मंदिरों से माला फूल इकट्ठा कर धूपबत्ती, अगरबत्ती एवं अन्य सामग्री का निर्माण किया जा रहा है।
मे0 ई0जी0 हेल्प के प्रबंधक द्वारा बताया गया कि उनकी संस्था में 50 महिलायें कार्य कर रही हैं, जिनके द्वारा फूलों को अलग-अलग कर विधि से पूजन सामग्री का निर्माण किया जा रहा है। उन्होने कहा कि नगर निगम, वाराणसी के साथ अनुबंध होने पर उनके द्वारा और अच्छे से कार्य किया जायेगा तथा मंदिरों से निकलने वाले माला फूल का उचितत पूर्वक सम्मान के साथ निस्तारण किया जायेगा। अनुबन्ध के समय अपर नगर आयुक्त सविता यादव, जोनल स्वच्छता अधिकारी रवि चन्द्र निरंजन, डाक्यूमेन्ट मैनेजर प्रीति सिंह उपस्थित थे।

