उल्हासनगर नगर निगम के अधिकारी के खिलाफ कर्मचारी के यौन उत्पीड़न का मामला

महाराष्ट्र , जनमुख न्यूज। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में उल्हासनगर नगर निगम (यूएमसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ एक कनिष्ठ कर्मचारी का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।उल्हासनगर के मध्य पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि ४२ वर्षीय पीड़ितापेशे से क्लर्क है। उन्होंने बताया कि पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि आरोपी (४६) अक्सर उसे किसी बहाने से अपने कमरे में बुलाता था, उसे गलत तरीके से छूता था और यौन संबंध बनाना चाहता था।उन्होंने कहा कि ये कथित घटनाएं निगम कार्यालय में अप्रैल २०२२ से जुलाई २०२३ के बीच हुर्इं। अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

