बाराबंकी: अवसानेश्वर मंदिर में करंट से दो श्रद्धालुओं की मौत, 38 घायल – सावन सोमवार को बड़ा हादसा

लखनऊ, जनमुख न्यूज़। बाराबंकी जिले में सावन के तीसरे सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। आधी रात के समय श्रद्धालुओं से भरे अवसानेश्वर मंदिर के बाहर लगे टिन शेड में करंट दौड़ गया, जिससे दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 38 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद अफरातफरी और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
यह हादसा रविवार आधी रात करीब 2 बजे हुआ, जब मंदिर के बाहर गैलरी में टिन शेड के लोहे के पोल में करंट उतर गया। श्रद्धालुओं की भीड़ पहले से ही मंदिर में भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए उमड़ी हुई थी। गोमती नदी में स्नान के बाद हजारों श्रद्धालु रात 12 बजे से ही मंदिर की ओर बढ़ रहे थे। मंदिर के कपाट खुलते ही जयकारों के साथ श्रद्धालु दर्शन के लिए आगे बढ़े, लेकिन करंट लगते ही भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को तत्काल एंबुलेंस से हैदरगढ़ और त्रिवेदीगंज सीएचसी भेजा गया। त्रिवेदीगंज में इलाज के दौरान मुबारकपुर (थाना लोनीकटरा) निवासी 22 वर्षीय प्रशांत और एक अन्य युवक की मौत हो गई। बाकी 38 घायलों में से सात की हालत गंभीर है, जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।
घायलों की सूची (चयनित नाम):
रीतू (30), रामपुर कुकहा
शिवकुमार (20), कनवा हैदरगढ़
गीता (28), पत्नी रामप्रसाद, कमेला सुबेहा
ज्योति (13), चौबीसी हैदरगढ़
अर्जुन, शिवगढ़ रायबरेली
मधु (25), पत्नी भारत, सफीपुर सुबेहा
सोनम (13), पुत्री भारत
काजल (8), पुत्री रामफेर
शुभम (24), पूरे बिलास हैदरगढ़
देवेंद्र (15), रुकनापुर त्रिवेदीगंज
शंकर (30), भिखरा हैदरगढ़
(अन्य नाम सूचीबद्ध हैं)
प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं। हादसे की वजह शॉर्ट सर्किट या तकनीकी लापरवाही मानी जा रही है।

