वाराणसी के राजातालाब में कांवड़िए से मारपीट पर बवाल, 6 आरोपी गिरफ्तार, विहिप पदाधिकारी हिरासत में

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। जिले के राजातालाब थाना क्षेत्र में सोमवार को कांवड़ यात्रा के दौरान तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। पंचक्रोशी परिक्रमा मार्ग पर बोल बम के जयकारों के बीच दूसरे समुदाय के 4-5 युवकों ने एक कांवड़िए की पिटाई कर दी। आरोप है कि उसे गंदी गली में गिराकर मारा गया और उसके भगवा वस्त्र भी फाड़ दिए गए।

इस घटना से आक्रोशित कांवड़ियों ने राजातालाब-जंसा मार्ग को लगभग 30 मिनट तक जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद और अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की धक्कामुक्की और हाथापाई भी हुई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।

घटना के बाद घायल कांवड़िए को जक्खिनी सीएचसी में भर्ती कराया गया। साथी पलटू यादव ने बताया कि मस्जिद के सामने ‘बोल बम’ और ‘हर हर महादेव’ का जयघोष करने पर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई और हमला कर दिया।

स्थिति बिगड़ने के बाद डीसीपी आकाश पटेल, एडीसीपी वैभव बांगर, एडिशनल सीपी शिवहरि मीणा समेत भारी पुलिस बल, एसओजी और इंटेलिजेंस की टीमें मौके पर पहुंचीं। उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए मोहल्ले में बैरिकेडिंग कर दी गई और एक प्लाटून पीएसी तथा तीन थानों की फोर्स तैनात की गई।

पुलिस ने मुख्य आरोपी मुनव्वर समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष राजेश पांडे और मंत्री पवन पाठक को पुलिस से हाथापाई करने के आरोप में हिरासत में ले लिया गया।

कांवड़ियों को पुलिस अधिकारियों ने समझाकर शांत किया और उन्हें जंसा महादेव मंदिर जल चढ़ाने के लिए रवाना किया। पुलिस ने आश्वासन दिया कि लौटने तक आरोपियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

विवाद शाम 4 बजे शुरू हुआ और रात 8 बजे तक चला। फिलहाल क्षेत्र में तनाव है, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान जारी है।

स्थिति अब नियंत्रण में, प्रशासन चौकस
राजातालाब बाजार और आस-पास के इलाकों में भारी पुलिस बल की तैनाती है। सभी दुकानों को बंद कराया गया है। आरोपियों के घर खाली मिले हैं, सभी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस लगातार निगरानी कर रही है और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट पर है।

इसे भी पढ़े-
आज वाराणसी आएंगे मुख्यमंत्री योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को वाराणसी आएंगे। वे वाराणसी में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे तो Read more

महिला डॉक्टर की हत्या के केस को लेकर देशभर में चिकित्सको की हड़ताल

नई दिल्ली, जनमुख डेस्क। पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला डॉक्टर की Read more

डीजल रिफलिंग के दौरान लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

वाराणसी, जनमुख डेस्क। के जंसा थाना क्षेत्र के हरसोस गांव में शुक्रवार की रात एक रिंग रोड फेज दो के Read more

वीडीए की बड़ी कार्रवाई, १२ बीघा अवैध प्लाटिंग ध्वस्त

वाराणसी, जनमुख डेस्क। वाराणसी विकास प्राधिकरण लगातार अवैध प्लाटिंग को लेकर कार्रवाई कर रह है। इसी क्रम में वीडी के Read more

Spread the love

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *