लोकसभा में अनुराग ठाकुर का कांग्रेस पर तीखा हमला: “डोज़ियर नहीं, डोज़ देगा भारत” — राहुल गांधी को बताया पाकिस्तान का पोस्टर बॉय

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। लोकसभा में सोमवार को पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने विपक्षी सांसदों पर आतंकियों की बर्बरता का खुलकर विरोध न करने का आरोप लगाते हुए पूछा कि किसी ने यह क्यों नहीं कहा कि हमले में मारे गए लोगों से धर्म पूछा गया, कलमा पढ़ने को कहा गया और पैंट उतरवाकर मारा गया।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि जब रक्षा मंत्री सेना की उपलब्धियों का ज़िक्र कर रहे थे, तब विपक्ष ने समर्थन में मेज भी नहीं थपथपाई। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 140 करोड़ देशवासी एकजुट रहे और 7 मई को भारतीय सेना ने आतंकियों के ठिकानों पर सटीक और निर्णायक हमला कर 25 मिनट में नौ आतंकी अड्डों को ध्वस्त कर दिया। यह भारत का आतंकवाद के खिलाफ “शंखनाद” था।
“अब डोज़ियर नहीं, डोज़ देगा भारत”
अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह नया भारत है, जो आतंकी हमले को सीधे भारत पर हमला मानता है। रहीम खान एयरबेस पर किए गए भारतीय हमले को उन्होंने “टेक्स्ट बुक काउंटर टेररिज्म” बताया और कहा कि यह पाकिस्तान के लिए दर्दनाक और निर्णायक था।
कांग्रेस पर प्रहार, राहुल गांधी पर सीधा हमला
ठाकुर ने राहुल गांधी पर कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सेना और पीएम मोदी का विरोध कर पाकिस्तान के प्रोपेगैंडा का पोस्टर बॉय बन चुके हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता ऑपरेशन सिंदूर पर सबूत मांगते हैं, जबकि सेना ने जो किया, वो पूरी दुनिया ने देखा।
उन्होंने कहा, “आईएनसी अब इस्लामाबाद नेशनल कांग्रेस बन गई है। कांग्रेस का डिप्लोमेसी आइडिया सिर्फ डोज़ियर था, कार्रवाई करना कभी नहीं था।” ठाकुर ने दावा किया कि कांग्रेस को मोदी ही नहीं, मातृभूमि से भी दिक्कत है।
कांग्रेस पर ऐतिहासिक ‘सरेंडर’ के आरोप
अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर ऐतिहासिक ‘सरेंडर’ की लंबी सूची गिनाई। उन्होंने सवाल किया:
कश्मीर मुद्दा UN ले जाकर किसने सरेंडर किया?
अक्साई चिन को बंजर ज़मीन बताकर चीन को सौंपा किसने?
कच्चातीवु द्वीप श्रीलंका को सौंपा किसने?
रक्षा क्षेत्र में मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं
अनुराग ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार में रक्षा बजट ढाई लाख करोड़ से बढ़ाकर 6.81 लाख करोड़ कर दिया गया है। सेना को मेड इन इंडिया बुलेटप्रूफ जैकेट दी गईं और आतंकवादियों पर सीधे घर में घुसकर प्रहार किया गया।
उन्होंने कांग्रेस पर सेना के साथ नहीं, आतंकियों के साथ खड़े होने का आरोप लगाया और कहा कि राहुल गांधी ने सेना के शौर्य पर सवाल उठाकर देश का मनोबल गिराया है।
सत्र में सियासत गरमाई
ठाकुर ने कहा कि विदेशी दौरों पर गए सांसद दल का नहीं, देश का प्रतिनिधित्व कर रहे थे और भारत ने मुस्लिम देशों में भी पाकिस्तान को अलग-थलग करने का काम किया है। उन्होंने कांग्रेस पर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की छवि बिगाड़ने का प्रयास करने का आरोप लगाया।
इस पूरे भाषण ने सत्र में कांग्रेस और भाजपा के बीच तीखी बहस को और तेज कर दिया है, जो आने वाले समय में और गर्मा सकती है।

