“ऑपरेशन महादेव में तीन आतंकी ढेर, शाह बोले – कांग्रेस की प्राथमिकता देश की सुरक्षा नहीं, वोटबैंक है”

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को राज्यसभा में जोर देते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 निर्दोष लोगों की जान लेने वाले तीनों आतंकवादी मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई “ऑपरेशन महादेव” के तहत की गई, जिसमें सुलेमान, अफगान और जिब्रान नामक ए-श्रेणी के आतंकियों को सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में ढेर किया गया।
अमित शाह ने स्पष्ट किया कि इस हमले में इन आतंकियों की संलिप्तता वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित हो चुकी है। उन्होंने बताया कि सुलेमान लश्कर-ए-तैयबा का ए-ग्रेड कमांडर था और वह पहलगाम और गगनगीर आतंकी हमलों में सक्रिय रूप से शामिल था। अफगान और जिब्रान भी कुख्यात आतंकी थे।
राज्यसभा में विपक्ष पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि “कल कांग्रेस पूछ रही थी कि आतंकी आज क्यों मारे गए? क्या उन्हें राहुल गांधी के भाषण के बाद मारा जाना चाहिए था? ऐसा नहीं चलेगा। राष्ट्रीय सुरक्षा पर राजनीति नहीं हो सकती।”
गृह मंत्री ने पाकिस्तान को भी कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने बताया कि जब भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला किया, तो जवाब में पाकिस्तान ने भारत के रिहायशी इलाकों और रक्षा प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया। इसके जवाब में भारत ने 9 मई को पाकिस्तान के 11 सैन्य अड्डों और एयरबेस को नष्ट कर दिया, जिसके बाद पाकिस्तान किसी भी जवाबी कार्रवाई में असमर्थ हो गया।
शाह ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा: “पीओके आपने (कांग्रेस) दिया था, लेकिन उसे वापस भाजपा ही लाएगी।”
“कांग्रेस को भाजपा से आतंकवाद पर सवाल पूछने का कोई अधिकार नहीं है। आतंकवाद की जड़ में कांग्रेस की तुष्टिकरण और वोटबैंक की राजनीति रही है।”
उन्होंने पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम के उस बयान का भी जवाब दिया जिसमें उन्होंने पूछा था कि क्या सबूत हैं कि आतंकी पाकिस्तान से आए थे। अमित शाह ने पलटवार करते हुए कहा कि जब तक चिदंबरम गृह मंत्री थे, तब तक अफजल गुरु को फांसी नहीं दी गई।
उन्होंने कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता कभी भी देश की सुरक्षा नहीं रही, बल्कि राजनीति, तुष्टिकरण और वोटबैंक ही उनका एजेंडा रहा है।
अंत में शाह ने जोर देकर कहा कि “आज इस सदन से मैं वादा करता हूं कि जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद से मुक्त करके रहेंगे। यही नरेंद्र मोदी सरकार का संकल्प है।”

